गाजियाबाद में कमर्शियल वाहन चोर गिरफ्तार: जानिए कैसे देता था वारदात को अंजाम

थाना विजयनगर पुलिस
Spread the love

गाजियाबाद में कमर्शियल वाहन चोर गिरफ्तार: जानिए कैसे देता था वारदात को अंजाम

विजयनगर थाना पुलिस टीम ने तीन शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटा गया कार्गो सेंटर, मोबाइल, पिस्टल, कारतूस, चाकू और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह वाहन चोरी गिरोह काफी समय से सक्रिय था. इस गैंग ने दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की दर्जनों शिकायतें दर्ज कराई हैं.

ये है पूरा मामला

पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान वकील, जमशेद और मोहम्मद के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गाजियाबाद के कोटगांव फाटक अंबेडकर रोड चौराहे के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अपराध का तरीका

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी का एक बड़ा गिरोह है. जो गाजियाबाद समेत एनसीआर में सड़क पर खड़े कैंटर और वाहनों को निशाना बनाते हैं और उनकी रेकी कर चोरी करते हैं। दूसरे राज्यों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाएं। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह काफी समय से गाजियाबाद में सक्रिय था और थाना क्षेत्र में बड़ी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

चोरी के वाहनों को दूसरे राज्यों में बेचते थे। आपने वाहन कहां से चुराए?

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनका एक गिरोह है, जो गाजियाबाद और एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में सड़क पर खड़े कैंटर के साथ बड़े वाहनों को चोरी करने के लिए पहले उनकी रेकी करते हैं. रात के समय मौका देखकर उक्त वाहन को चोरी कर लेते हैं। चोरी के वाहनों को बाहरी राज्यों में बेचा जाता है। चोरी की गाड़ी बेचने से मिले पैसे को तीनों आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मूल निवासी हैं.

थाना विजयनगर पुलिस


Spread the love