गाजियाबाद न्यूज़ : राहुल गांधी पर रासुका लगाने की मांग की:थाने में दी तहरीर

Spread the love

बीजेपी-विधायक ने राहुल गांधी पर रासुका लगाने की मांग की:थाने में दी तहरीर, विधायक का आरोप- राहुल गांधी के कहने पर गृहमंत्री अमित शाह का एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा

गाजियाबाद में बीजेपी विधायक एक तहरीर दी है। इस तहरीर में विधायक ने मांग की है कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी पर रासुका समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए। विधायक का आरोप है कि राहुल गांधी के कहने पर गृहमंत्री अमित शाह का एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है।

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने थाना लोनी में तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक 27 अप्रैल को एक व्हाट्सएप ग्रुप में प्रियांश नाम के सदस्य ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से संबंधित एक फर्जी कूटरचित वीडियो जिसकी अवधि 16 सेकंड है वायरल किया है। नंदकिशोर गुर्जर के मुताबिक इस फर्जी वीडियो में अमित शाह बोल रहे हैं कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो एससी एसटी ओबीसी आरक्षण खत्म किया जाएगा। विधायक के मुताबिक इस वीडियो पर उनके द्वारा आपत्ति जताई गई तो पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह कांग्रेस के लिए कार्य करता है और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी की तरफ से इस तरह के वीडियो प्रसारित करने के लिए भेजा जाता है। जिससे लोकसभा चुनाव में जातीय द्वेष एवं टकराव को बढ़ावा देकर चुनाव को प्रभावित किया जा सके।

तहरीर की एक कॉपी विधायक ने इलेक्शन कमीशन को भी भेजी

नंद किशोर गुर्जर ने मांग की है कि उक्त गंभीर विषय की सूक्ष्मता से जांच करते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और संबंधित लोगों पर रासुका एवं अन्य सुसंगत धाराओं में कठोरता कार्रवाई की जाए। विधायक के मुताबिक जिससे देश भर में दंगा करने की साजिश को विफल किया जा सके और भारतीय निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव संपन्न कराए जा सके। तहरीर की एक कॉपी विधायक ने इलेक्शन कमीशन को भी भेजी है।

ये वायरल वीडियो दिल्ली का है और वहां भी शिकायत दी गई है

वही इस मामले में जब डीसीपी रूरल गाजियाबाद विवेक चंद यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया की ये वायरल वीडियो दिल्ली का है और वहा भी शिकायत दी गई है। दिल्ली पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।


Spread the love