Hapur News: फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लालबत्ती गाड़ी से पहुंचा था मतदान केंद्र
Spread the love

हापुड़ में 5 बजे तक 57.64% मतदान : फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लालबत्ती गाड़ी से पहुंचा था मतदान केंद्र

लोकसभा चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में हापुड़ जिले की अलग अलग तीनों लोकसभा सीटों की अलग अलग तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 442 मतदान केंद्रों पर वोटिंग चल रही हैं। 5 बजे तक 57.64% मतदान हो गया है।

हापुड़ में LN पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार हुआ है। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपी लाल बत्ती कार से आया और बूथ चेक करने लगा। शक होने पर उससे पूछताछ की, उससे आई कार्ड दिखाने को कहा, जिस पर वह घबरा गया। उसकी तलाशी ली गई, तो फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ। आरोपी की पहचान हापुड़ के ज्ञानलोक के रहने वाले अंकित के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस उसे थाने ले गई। उससे पूछताछ जारी है।

मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसमे 4537 पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा ने भी वोट डाला है। वहीं हापुड़ में मेरठ रोड स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने परिवार के साथ अपना वोट डाला। पिलखुवा में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर अपने कार्यकर्ताओं के साथ वोट डाला है।

अर्ध सैनिक बल भी तैनात किए गए है। वहीं 4616 कर्मचारी मतदान ड्यूटी में लगाए गए है। जबकि 98 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 531 बूथ पर वेब कास्टिंग, 51 मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

पिछले चुनाव में 2 सीट पर था भाजपा का कब्जा

गाजियाबाद-धौलाना लोकसभा सीट वर्ष 2009 से लगातार भाजपा के खाते में है। वर्ष 2009 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यहां से जीते थे। इसके बाद वर्ष 2014 और 2019 में भाजपा से ही जनरल वीके सिंह जीते थे। इस बार पार्टी ने यहां से अतुल गर्ग को टिकट दिया है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर वर्ष 2009, 2014 और 2019 में भाजपा से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी।

इस बार पार्टी ने उनके स्थान पर अरुण गोविल को टिकट दिया है। वहीं, अमरोहा-गढ़ लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में भाजपा से कंवर सिंह तंवर जीते थे। इसके बाद वर्ष 2019 में बसपा से कुंवर दानिश अली ने कंवर सिंह तंवर को हराया था। इस बार कुंवर दानिश अली कांग्रेस व सपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को फिर से मैदान में उतारा है। चुनाव तीनों ही सीटों पर दिलचस्प बना हुआ है।

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी —
प्रत्याशी का नाम -पार्टी
अरुण गोविल -भाजपा
देवव्रत त्यागी -बसपा
सुनीता वर्मा -सपा और कांग्रेस गठबंधन

वर्ष 2019 मेरठ हापुड़ सीट का परिणाम
प्रत्याशी- पार्टी -मिले मत
राजेंद्र अग्रवाल- भाजपा- 586,184
हाजी याकूब कुरैशी -बसपा -5,81,455
हरेंद्र अग्रवाल -कांग्रेस- 34,479

गाजियाबाद-धौलाना लोकसभा सीट पर प्रत्याशी —
प्रत्याशी का नाम -पार्टी
अतुल गर्ग- भाजपा
डोली शर्मा -सपा और कांग्रेस गठबंधन
नंदकिशोर पुंडीर -बसपा

वर्ष 2019 में गाज़ियाबाद धौलाना सीट का रिजल्ट
प्रत्याशी -पार्टी- मिले मत
जनरल वीके सिंह- भाजपा- 944,503
सुरेश बंसल -सपा -4,43,003
डोली शर्मा -कांग्रेस -1,11,944

अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी —
प्रत्याशी का नाम- पार्टी
कंवर सिंह तंवर -भाजपा
कुंवर दानिश अली -कांग्रेस और सपा गठबंधन
मुजाहिद हुसैन -बसपा
अमरोहा गढ़ सीट पर 2019 का रिजल्ट
प्रत्याशी- पार्टी -मिले मत
कुंवर दानिश अली- बसपा -601,082
कंवर सिंह तंवर -भाजपा- 5,37,834
सचिन चौधरी -कांग्रेस -12,510

विधानसभा क्षेत्रवार2019 मतदान प्रतिशत —
धौलाना -65.81
हापुड़ -65.94
गढ़मुक्तेश्वर- 68.75


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है